OMG: ऑस्ट्रेलिया के डेवि़ड वॉर्नर का गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Updated: Wed, Oct 05 2016 22:51 IST

5 अक्टूबर, डरबन (CRICKETNMORE)। डरबन में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 371 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से वॉर्नर ने 117 रन तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 108 रन की पारी खेली।

OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नहीं तोड़ सकता

SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज

डेविड वॉर्नर ने अपने शानदार पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया का तरफ से एक घास रिकॉर्ड बना लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 3000 रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने 81 वनडे पारी में 3000 रन पूरे किए हैं तो वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेजी से 3000 रन माइकल बेवन के नाम है। बेवन ने केवल 80 वनडे पारियों में 3000 वनडे रन बनाए थे।

बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द

वैसे वनडे में सबसे तेजी से 3000 रन साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने केवल 57 पारियों में 3000 रन वनडे में पूरे किए थे।

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेजी से 3000 वनडे रन बनानें वाले बल्लेबाज

82 डी जोन्स, जी मार्श

84 एम हेडन

86 एम हसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें