BAN vs IND: उड़ता लिटन दास देखकर विराट कोहली के होश फाख्ता, देखें हैरतअंगेज VIDEO

Updated: Sun, Dec 04 2022 13:27 IST
Litton Das brilliant catch to dismissed Virat Kohli

India vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान लिटन दास ने गजब की फुर्ती दिखाई है। ढाका में भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान दिग्गज विराट कोहली को आउट करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान हवा में उछले और शानदार कैच लपककर सभी का ध्यान खींचा। लिटन दास ने शॉर्ट कवर पर अपनी दाहिनी ओर गजब का गोता लगाते हुए इस कैच को पकड़ा।

यहां तक ​​कि इस कैच को देखकर विराट कोहली के चेहरे पर भी सदमे के भाव थे। इस कैच को हाल के दिनों में देखे गए सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक कहा जा सकता है। बांग्लादेश के लिए यह मजेाद सीन भारतीय पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ। शाकिब अल हसन का सामना करने के दौरान विराट कोहली कवर क्षेत्र की ओर एक ड्राइव के लिए गए थे।

विराट कोहली गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और एक हाथ उनके बल्ले से छूट गया। हालांकि, फिर भी फील्डर इस कैच को पकड़ पाएगा इस बात की संभावना काफी कम थी। लिटन दास अगर हैरतअंगेज तह से हवा में गोता नहीं लगाते तो कोहली अपनी गलत हिट से बच सकते थे।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया, जानें नंबर 4 का भारत कैसे पहुंचेगा फाइनल में?

वहीं अगर मैच की बात करें तो तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें