पंजाब के खिलाफ जीत के बाद बोले केएल राहुल, 'मैं खुश हूं कि हम जीत गए'

Updated: Sat, Apr 29 2023 09:57 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे और पंजाब के सामने 258 रनों का एक मुश्किल लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 19.5 ओवरों में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 56 रन से ये मैच हार गई।

इस जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी माना कि अब उनके लिए हर मैच अहम होने वाला है। राहुल ने मैच के बाद कहा, 'ये टी20 चलन के खिलाफ है। उस पर उंगली नहीं उठा सकता। खुशी है कि हमें जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। पिछले गेम के बाद हमने ब्रेक लिया था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। हम स्पष्ट थे कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। जब आप ऐसे विकेट देखते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं।'

आगे बोलते हुए राहुल ने कहा, 'हमारी टीम ने 250 रन बनाए जोकि बताता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की। आप जो उम्मीद कर सकते हैं उससे परिचित हैं। सिर्फ विकेटों से परिचित होने से मदद मिलती है। हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर, स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी हैं। बदौनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हुड्डा भी अच्छे टच में है। थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं ये समझने की कोशिश करता हूं कि वो क्या सोच रहे हैं और अगर ये हमें सूट करता है, तो हम उसी योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आठ मैच में पांचवीं जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में चौथी हार झेलकर छठे नंबर पर है और अब आने वाले कुछ मैच उनके लिए जीतने बहुत जरूरी होंगे और अगर पंजाब की टीम ने ऐसी गलतियां आगे भी की तो इस सीजन में भी ये टीम प्लेऑफ में खेलती हुई नहीं दिखेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें