'मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं, लेकिन क्यों', मोहम्मद आमिर ने किया रिएक्ट

Updated: Sun, Aug 21 2022 09:46 IST
Cricket Image for 'मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं, लेकिन क्यों', मोहम्मद आमिर ने किया रिएक्टर (Image Source: Google)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते शनिवार खबरे सामने आई कि एशिया कप से पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी बाहर हो चुके हैं। शाहीन चोटिल हैं जिस वज़ह से वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई और देखते ही देखते फैंस ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर का नाम ट्रेंड करा दिया।

जी हां, ट्विटर पर मोहम्मद आमिर का नाम ट्रेंड हो रहा है, लेकिन खुद पाकिस्तानी गेंदबाज़ को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिरी ऐसा हुआ क्यों? मोहम्मद आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट से 20 अगस्त की शाम एक ट्वीट किया। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, 'मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं लेकिन ऐसा क्यों'

बता दें कि शाहीन अफरीदी का एशिया कप से बाहर होना पाकिस्तान की टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है, यही वज़ह है अब पाकिस्तानी फैंस शाहीन अफरीदी की जगह टीम में मोहम्मद आमिर को देखना चाहते हैं। मोहम्मद आमिर बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं जो अपनी रफ्तार और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुब परेशान कर सकते हैं यहीं वज़ह है अब उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।

ये भी पढ़े: 76 गेंद पर जड़े थे 162 रन, अब T20 टीम में शामिल हुई सिक्सर क्वीन किरण नवगिरे

गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने खुद को सेलेक्शन के लिए अवेलेबल बताया। हालांकि इसके बाद पीसीबी चयनकर्ताओँ ने उन पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब अफरीदी के टीम से बाहर होने के बाद कहीं ना कहीं मोहम्मद आमिर के लिए वापसी के रास्ते खुल गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें