रिलीज़ करने से पहले मुझे लखनऊ की टीम ने कभी फोन नहीं किया- मनीष पांडे

Updated: Wed, Nov 23 2022 15:24 IST
Image Source: Google

मनीष पांडे ने आईपीएल 2009 में 73 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाकर ऐसा धमाका किया था कि हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ कर रहा था और इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार भी माना जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे उनके करियर का ग्राफ आगे बढ़ा उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आती गई।

आईपीएल के 13 सीज़न में हिस्सा लेने के बाद भी मनीष किसी एक सीज़न में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और अब तो बात यहां तक पहुंच गई है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह भी नहीं मिल रही है। अगर पिछले आईपीएल सीज़न की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए पांडे को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले और ज्यादातर समय वो बेंच पर बैठे हुए नजर आए। अब एक कदम आगे बढ़कर लखनऊ की टीम ने उन्हें आईपीएल 2023 की मिनी-नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।

लखनऊ द्वारा मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ किए जाने पर अब पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि लखनऊ की टीम ने रिलीज करने से पहले पांडे से एक बार भी बात नहीं की। पांडे ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'नहीं, मुझे कभी फोन नहीं आया। मुझे इसके बारे में उसी दिन पता चला जिस दिन सूची की घोषणा की गई थी। कोई वास्तविक कम्युनिकेशन नहीं था, लेकिन हां ये ठीक है। खिलाड़ी के तौर पर आपको तैयार रहना होगा। क्योंकि यदि आप बहुत सारे गेम नहीं खेल रहे हैं, तो मैं एलएसजी के दृष्टिकोण से समझता हूं कि वो मुझे रिलीज करना चाहते थे और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए किटी में कुछ अतिरिक्त पैसा रखना चाहते थे।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इसके अलावा जब पांडे से ये पूछा गया कि क्या किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क किया है? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं अभी तक किसी भी अन्य टीम के संपर्क में नहीं हूं। मैं बस इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और देखते हैं कि नियति मुझे कहां लेकर जाती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें