VIDEO: मार्क वुड की रफ्तार पर भारी पड़ा विराट का स्वैग, देखिए कैसा मारा खड़े-खड़े छक्का

Updated: Mon, Apr 10 2023 22:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। आरसीबी को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। इसमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसे हर कोई बस देखता ही रह गया। विराट कोहली के बल्ले से ये छक्का पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब मार्क वुड ने 149 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली लेकिन विराट कोहली ने खड़े-खड़े शानदार छक्का मार दिया।

विराट का ये पुल शॉट इतना प्यारा था कि आप एक बार नहीं बल्कि इस शॉट को बार-बार देखना चाहेंगे। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर आरसीबी की बैटिंग की बात करें तो विराट कोहली के आउट होते ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे हर कोई देखता रह गया। उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरे ग्लैन मैक्सवेल के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप करके आरसीबी को 200 के पार पहुंचाया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस दौरान फाफ 46 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे। फाफ ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए। जबकि उनके जोड़ीदार ग्लैन मैक्सवेल ने भी आउट होने से पहले 29 गेंदों में 59 रन बनाए। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, बल्ले से धमाल मचाने के बाद आरसीबी ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए लखनऊ को पावरप्ले में ही बैकफुट पर धकेल दिया। लखनऊ ने 3 विकेट अपने पावरप्ले में ही गंवा दिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें