CSK में 'बेबी मलिंगा' की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज़! मथीशा पथिराना नहीं खेल पाएंगे IPL के इतने मैच

Updated: Sat, Mar 16 2024 11:47 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले थोड़ा परेशान हैं, दरअसल, सीएसके (CSK) के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं जिसमें से एक थाला धोनी के 'बेबी मलिंगा' यानी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) भी हैं। पिछले सीज़न पथिराना की गेंदबाज़ी ने धोनी (MS Dhoni) को काफी प्रभावित किया था और उन्होंने टीम को चैंपियन का टाइटल जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस साल पथिराना चोटिल होने के कारण सीजन के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथीशा पथिराना कम से कम सीएसके के शुरुआती पांच मुकाबले नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अपनी हैमस्ट्रिक इंजरी के कारण परेशान हैं और चार से पांच हफ्ते क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। टीओआई की रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मथीशा पथिराना की उपलब्धता के लिए संपर्क भी किया है।

ये घातक गेंदबाज़ लेगा बेबी मलिंगा की जगह

मथिशा पथिराना के उपलब्ध ना होने पर अब चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन अपने शुरुआती मुकाबलों में बांग्लादेश के घातक गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को अपना ट्रंप बना सकती है। मुस्तफिजुर को सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ का ये गेंदबाज़ डेथ ओवर्स में सीएसके के लिए गेंदबाज़ी करके कमाल कर सकता है।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni के ये 3 सुपर किंग्स नहीं हुए हैं फिट! 22 मार्च को होने वाला है RCB से महामुकाबला

Also Read: Live Score

मुस्तफिजुर के पास 91 टी20 और कुल 240 फटाफट मैचों का अनुभव है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 107 विकेट झटके हैं, वहीं कुल मिलाकर अब तक वो 293 टी20 विकेट झटक चुके हैं। इतना ही नहीं बांग्लादेशी गेंदबाज़ के पास 48 आईपीएल मैचों का भी अनुभव है ऐसे में धोनी की टीम पथिराना की गैरमौजूदगी में मुस्तफिजुर के अनुभव का फायदा उठा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें