डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस युवा क्रिकेटर पर लगाया गया लाइफ बैन BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अख्तर शेख ()

31 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE)। दिग्गज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा है। अभी बॉल टैंपरिंग का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और क्रिकेटर पर बैन लग गया है।

इस बार उस क्रिकेटर पर लाइफ बैन लग गया। क्रिकेट जगत में ऐसी घटनाए आने से हर कोई चकित और निऱाश हो गया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

खासकर क्रिकेट फैन्स ऐसी खबरें से आहत हो रहे हैं। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बैनकॉफ्ट ने हर एक क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी है और साथ कहा है कि आगे से वो इस तरह की हरकत कभी नहीं दोहराएगें।

आगे जाने इस युवा क्रिकेटर पर लगाया गया लाइफ बैन►

 

आपको बता दें कि अभी हाल में मुंबई में टी- 20 लीग का आयोजन हुआ था। उस टूर्नामेंट में अख्तर शेख नाम के एक युवा क्रिकेटर भी खेल रहे थे। 

गौरतलब है कि अख्तर शेख मुंबई टी- 20 लीग में मुंबई नोर्थ पैंथर्स की टीम का हिस्सा थे। हुआ ये है कि अख्तर शेख जो एक क्लब क्रिकेटर हैं उन्होंने साल 2017 में राजस्थान में आयोजित राजवाड़ा क्रिकेट लीग  में अपनी ओरिजिनल पहचान के साथ ना खेलकर दूसरे नाम के साथ उस टूर्नामेंट  को खेलने का दोषी पाया गया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

न्यूज अखबार मीड डे में आई  इस खबर के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनपर लाइफ बैन लगा दिया है। अख्तर शेख अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में  अपनी पूरा लाइफ के दौरान हिस्सा नहीं ले पाएगें। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें