VIDEO : रिज़वान ने 'थर्ड मैन' तक भाग कर पकड़ा कैच, बाउंड्री लाइन पर ही मनाया खिलाड़ियों ने जश्न

Updated: Mon, Aug 16 2021 16:09 IST
Image Source: Google

केमार रोच के नाबाद 30 रनों के बदौलत सोमवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर दौ मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोच ने जेडेन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की, इस दौरान जेडेन ने नाबाद दो रन बनाए, रोच ने अपने तीस रन की बदौलत 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए।

हालांकि, इस टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने ऐसा कैच पकड़ा कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। रिज़वान ने ये कैच अपनी पोज़िशन से बाउंड्री तक भागते हुए पकड़ा जोकि काबिल-ए-तारीफ है।

रिजवान इस कैच की तरफ भागते हुए किसी भी पोज़िशन में नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी उल्टी तरफ भागते हुए जैसे ही ये कैच पकड़ा उनके साथी खिलाड़ियों ने बाउंड्री के पास ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने मैच में 125 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार भी मिला। वह टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी बन गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें