OMG मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने अब महान गांगुली पर भी लगा दिए ऐसे आरोप

Updated: Sun, Mar 18 2018 14:56 IST

18 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां मोहम्मद शमी और हसीन जहां एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं अब इस प्रकरण में कई और पन्ने खुलने लगे हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

शमी की वाइफ ने महान सौरव गांगुली पर भी एक आरोप लगा दिए हैं। सौरव गांगुली के बारे में हसीन जहां ने ऐसा करकर हर किसी को चकित कर दिया है।

अभी हाल ही में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फीक्सिंग को लेकर भी आरोप लगाए थे ऐसे में अब हसीन जहां का सौरव गांगुली का नाम प्रकरण में घसीटना चौंकाने वाला है। आगे क्लिक करके जानें क्या आरोप लगाए हसीन जहां ने सौरव गांगुली पर►

 

हसीन जहां ने सौरव गांगुली के बारे में कहा कि " जब शमी उन्हें तालाक लेने के बारे में सोच रहे थे तो मैंने इस बारे में गांगुली से बात की थी और तालाक के बारे में बातें करी थी। जिसके बाद गांगुली ने उन्हें भरोसा दिया था कि वो शमी को समझाएगें। लेकिन गांगुली ने इस बारे में शमी से बात नहीं की।

हसीन जहां का कहना है कि शायद गांगुली हमारा पारिवारिक मामला समझ कर चुप रह गए होगें। हसीन जहां ने कहा कि फेसबुक पोस्ट करने से पहले भी गांगुली से इस बारे में बात करी थी।

इसके अलावा हसीन जहां ने कहा कि मोहम्मद शमी ने हमारे पीछे पड़े थे। वो शुरूआत में मेरे घर पर आकर मेरी दो बच्चियों के साथ खेलते थे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

काफी दिनों तक ये सब चलता रहा जिसके बाद ही मुझे शमी पर विश्वास हुआ। हसीन जहां ने कहा कि एक वक्त शमी बुरे दौर में थे और उस वक्त मैंने शमी को पैसे देकर मदद भी करी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें