13 मार्च, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहम्मद शमी अपनी वाइफ हसीन जहां के आरोपों से जुझ रहे हैं। हर दफा हसीन जहां मोहम्मद शमी पर अनेक तरह के आरोप लगा रही है लेकिन शमी इन आरोपों से विचलित हुए बिना हर एक मुसिबतों का जमकर सामना कर रहे हैं।
यहां तक की मोहम्मद शमी अभी भी अपनी वाइफ के साथ रहने की बात कर रहे हैं औऱ साथ ही कह रहे हैं कि उनकी वाइफ को किसी ने वहकाने की कोशिश करी है।
इस सब मुद्दे पर शमी ने कहा कि वो अपनी बेटी के लिए हर एक मुसीबतों करने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद शमी ने यहां तक कह दिया है कि इन सभी की जांच की जाए।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी अपनी बेटी को काफी प्यार करते हैं। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अपनी बेटी को मिस कर रहे हैं और लिखा है कि " मिस यू बेटा'
Chocolate lover ....miss u bebo pic.twitter.com/xOdfkBwtPv
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 12, 2018
गौरतलब है कि शमी बार - बार कह रहे हैं कि वो अपनी बेटी के लिए सारे झगड़े को भूलकर एक साथ आना चाहते हैं।