W,W,W,W: मोहम्मद शमी के तूफान में उड़ा हरियाणा, क्या अब मिलेगी Team India में जगह?

Updated: Mon, Dec 08 2025 19:29 IST
Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मौजूदा समय में बांग्ला के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं जहां सोमवार, 08 दिसंबर को उन्होंने एक बार फिर अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया और विपक्षी टीम हरियाणा के पूरे 4 विकेट लिए। इस 35 साल के बॉलर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित करके एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बांग्ला और हरियाणा के बीच ये टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां मोहम्मद शमी पूरे मुकाबले के ही सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे। उन्होंने हरियाणा के बल्लेबाज़ों के बीच अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया और अपने कोटे 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने हरियाणा के विकेटकीपर यशवर्धन दलाल (31 रन), सुमित कुमार (13), आशीष सिवाच (01), और अमित राणा (01) का विकेट झटका।

इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं को आईना दिखाया है और अपनी गेंदबाज़ी के दम पर अपनी फिटनेस साबित की है। खास बात ये भी है कि वो मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे और बांग्ला के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। हालांकि 35 साल के मोहम्मद शमी जहां एक तरफ लगातार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चयनकर्ताओं की तरफ से उन्हें लगातार ही निराशा का सामना करना पड़ा है। भारतीय चयनकर्ता किसी भी फॉर्मेट में मोहम्मद शमी का चुनाव नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था जो कि टूर्नामेंट का भी फाइनल मैच था। इस महामुकाबले में मोहम्मद शमी थोड़ा महंगे साबित हुए थे और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 74 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि वो टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे और उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। यही वज़ह है अचानक से उनका भारतीय टीम के प्लान से बाहर हो जाना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जान लें कि ये दिग्गज़ गेंदबाज़ देश के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 229 टेस्ट विकेट, 206 वनडे विकेट और 27 टी20 विकेट लिए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में भारतीय चयनकर्ता मोहम्मद शमी की मेहनत को देखकर उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल करते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें