VIDEO : सिराज ने डाली करिश्माई बॉल, बोल्ड करने के बाद फिर दिखाई लिटन दास को आंखें

Updated: Sat, Dec 24 2022 16:25 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और भारत के बीच ढाका में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने इस लक्ष्य को काफी मुश्किल बना दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सिर्फ 32 रन बनाए हैं और अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी इस मैच को जीतने के लिए भारत को 112 रनों की दरकार है ऐसे में चौथे दिन पहले सेशन में ही ये साफ हो जाएगा कि ये मैच किसके पाले में जा रहा है। फिलहाल भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली और अक्षर पटेल सेट होकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

इससे पहले इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर से मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच ज़ंग देखने को मिली और इस बार भी मोहम्मद सिराज ने बाज़ी मार ली। इससे पहले चटगांव में पहले टेस्ट में भी सिराज ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया था और उसके बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।

लिटन इस मैच को भी भारत से दूर लेकर जा रहे थे लेकिन सिराज ने आकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। शनिवार (24 दिसंबर) को दूसरे और तीसरे सत्र में शानदार जवाबी आक्रमण कर लिटन दास भारतीय गेंदबाजों पर जवाबी हमला कर रहे थे और भारतीय टीम एक विकेट की तलाश कर रही थी। तब केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की ओर रुख किया और एक बार फिर से सिराज ने अपना जादू बिखेर दिया।

बांग्लादेश की दूसरी पारी के 67वें ओवर में सिराज ने एक जादुई डिलीवरी डाली और लिटन बेबसी के साथ सिर्फ अपनी स्टंप्स को निहारते हुए दिखे। दास को यकीन ही नहीं हुआ कि वो एक बार फिर से सिराज की गेंद पर आउट हो गए हैं। दास को बोल्ड करने के बाद सिराज ने जिस तरह से जश्न मनाया उससे भारत के लिए उस विकेट की अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता था।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

सिराज को दहाड़ते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता था। इतना ही नहीं उन्होंने लिटन को आउट करने के बाद उन्हें कुछ शब्द भी कहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें