VIDEO: DSP सिराज ने ख्वाजा को भेजा ड्रेसिंग रूम की जेल, ड्रीम बॉल डालकर किया बोल्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में वापसी कर ली है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं और अब उनकी कुल बढ़त 158 रनों की हो गई है। पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।
सैम कोंस्टस को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया तो वहीं, उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने आउट करके ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया। सिराज पहली पारी में काफी दबाव में थे और दूसरी पारी में तो उन्हें गेंदबाजी में ओपनिंग करने का मौका भी नहीं मिला लेकिन फर्स्ट चेंज बॉलर के रूप में भी सिराज ने अपनी लय नहीं खोई और एक शानदार गेंद पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया।
ख्वाजा का विकेट ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 19वें ओवर में गिरा जब ओवर की पांचवीं गेंद पर, सिराज ने ऑफ स्टंप लाइन पर एक फुल डिलीवरी फेंकी जो थोड़ी सी अंदर की ओर आई। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले और पैड के बीच बहुत बड़ा गैप बन गया और गेंद गैप से अंदर घुस गई और ऑफ स्टंप पर जा लगी। ख्वाजा के आउट होते ही सिराज का सेलिब्रेशन देखने लायक था और उन्होंने अपने मुंह पर उंगली रखककर MCG के फैंस को चुप रहने का इशारा किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस विकेट ने न केवल गेंदबाज को उत्साहित किया, बल्कि विराट कोहली का भी अग्रेसिव अंदाज सामने आ गया। इस टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया लेकिन उनके शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 105 रनों की बढ़त लेने में सफल रही। अब इस टेस्ट मैच की दशा और दिशा दोनों टीमों की दूसरी पारी तय करेगी।