मोहम्मद सिराज ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, कहा- 'यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत नहीं'
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन मैदान में हुए भयावह आतंकी हमले पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक घायल हो गए। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे खूनी घटनाओं में से एक बताया जा रहा है।
इस हमले के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सरकारी एजेंसियों ने इलाके में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं और हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोषियों को सख्त सजा दिलाने का वादा किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मोहम्मद सिराज ने इस दर्दनाक घटना पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा, "अभी-अभी पहलगाम में हुए भयावह और चौंकाने वाले आतंकी हमले के बारे में पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना शुद्ध बुराई है... कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा इतने घिनौने कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती। यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत नहीं। परिवारों के दर्द और आघात की कल्पना भी नहीं कर सकता। भगवान उन परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे। हम आपके नुकसान के लिए बेहद दुखी हैं। उम्मीद है यह पागलपन जल्द खत्म होगा और दोषियों को बिना किसी दया के सजा मिले।"