VIDEO : सिराज की 2 गेंदों ने बदल दिया मैच, हासिब हमीद को तो पता भी नहीं चली गेंद
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (5/62) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की। इसके बाद टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन जैसे ही ब्रेक के बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे तो मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला।
दूसरे दिन के आखिरी सेशन के पहले ही ओवर में सिराज ने डॉम सिब्ली और हासिब हमीद को पवेलियन भेजकर पूरे मैच का रुख पलट दिया। इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे हमीद को तो पता ही नहीं लगा कि वो कब मैदान पर आए और कब पवेलियन चले गए।
सिराज ने पहली ही गेंद पर हमीद को क्लीन क्लीन बोल्ड करके भारत को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। हासिब सिराज की सीधी गेंद को मिस कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, अगर इस मैच की बात करें, तो भारतीय टीम फिलहाल इंग्लिश टीम पर हावी नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।
वहीं, इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके जल्द ही आउट हो गए। पुछल्ले बल्लेबाज़ों की बदौलत भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।