WATCH: सेंचुरियन में दिखा मियां मैजिक, मारक्रम को ऐसे किया आउट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 245 रनों पर सिमट गई। केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के बाद भारतीय टीम को शुरुआती विकेटों की दरकार थी और मोहम्मद सिराज ने लंच से पहले अपने कप्तान को विकेट लेकर भी दिया।
सिराज ने अफ्रीकी ओपनर एडेन मारक्रम को चारों खाने चित्त करते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। सिराज के सामने मारक्रम लगातार संघर्ष करते रहे और सिराज भी उनके दिमाग से खेलते रहे। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी का चौथा ओवर फेंकने आए सिराज एक के बाद एक आउटस्विंगर डालते रहे और मारक्रम गच्चा खाते गए। फिर भारतीय तेज गेंदबाज ने अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी जिस पर मारक्रम के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर राहुल ने कोई गलती नहीं की। मारक्रम के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, मारक्रम के आउट होने के बाद डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी ने पारी को संभाल लिया और दूसरे दिन लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन लंच तक अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर 49 रन बना लिए। अब भारतीय टीम चाहेगी कि जल्दी से जल्दी कुछ और विकेट चटकाकर अफ्रीकी खेमे में हड़कंप मचाया जाए।
Also Read: Live Score
इससे पहले भारतीय टीम दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 37 रन जोड़े। राहुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वो नांद्रे बर्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और भारत की पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। जबकि टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।साउथ अफ्रीका लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट हासिल किए और डेब्यू पर नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट,मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोइट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया।