RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अर्धशतक जड़कर की मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की बराबरी

Updated: Sat, Dec 15 2018 15:08 IST
Twitter

15 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। देखें पूरा स्कोरकार्ड

कोहली ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। 

बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 59वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह भारत के कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अजहरुद्दीन और गांगुली ने भारत का कप्तान रहते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में  59 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।  

देखें इंटरनेशनल क्रिकेट में बने हैं ये अनोखे रिकॉर्ड

इस मामले में पहले स्थान पर महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने भारत का कप्तान रहते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 अर्धशतक लगाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें