5 वेस्टइंडीज 2 इंडियन और 1 अफगानी खिलाड़ी को टिम डेविड ने ऑलटाइम XI में चुना, ये है XI

Updated: Tue, Sep 20 2022 16:09 IST
Tim David australia

टिम डेविड ने कुछ वक्त पहले CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी पसंदीदा ऑलटाइम टी-20 इलेवन का चुनाव किया था। टिम डेविड ने टीम का चुनाव करते वक्त कहा था, 'बेस्ट टी-20 टीम चुनना मुश्किल है लेकिन, कोई बात नहीं फिर भी मैंने ये टीम चुनी है।'

टिम डेविड ने आगे कहा था, 'मेरी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल और शेन वॉटसन होंगे। क्रिस गेल के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के साथ ही ढेर सारे शतक भी हैं। वहीं शेन वॉटसन भी ओपनिंग करते हुए शतक लगाने का माददा रखते हैं। शेन वॉटसन बहुत ज्यादा ताकतवर और क्लासी प्लेयर हैं। इसके साथ ही वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।'

टिम डेविड ने कहा, 'विराट कोहली और एबी डीविलयर्स मेरी टीम के नंबर-3 और नंबर-4 खिलाड़ी होंगे। दोनों ही क्लासी प्लेयर तो है हीं लेकिन जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं। नंबर-5 पर मैं कीरोन पोलार्ड को चुनुंगा। धोनी मेरी टीम के विकेटकीपर होंगे। इसके अलावा में आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो भी मेरी टीम में होंगे। मेरी टीम के स्पिनर राशिद खान, सुनील नारायण होंगे।'

बता दें कि सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने स्कवॉड में शामिल कर लिया है। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं। वहीं टी-20 विश्वकप के दौरान भी टिम डेविड तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो उमेश यादव से हैं बेहतर विकल्प, रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती

Tim David All Time XI: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली, एबी डीविलयर्स, कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), एम एस धोनी (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्ता), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें