UAE के मुहम्मद वसीम ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Apr 22 2024 13:53 IST
UAE के मुहम्मद वसीम ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिक (Image Source: Twitter)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने रविवार (21 अप्रैल) को अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एसीसी मेंस T20I प्रीमियर कप के फाइनल मुकाबले में ओमान (Oman) को 55 रन के अंतर से हरा दिया। यूएई की जीत में अहम रोल निभाया कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने। वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना तीसरा शतक जड़ा और 56 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। 

 

अपनी इस शतकीय पारी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इतिहास में दो फाइनल में शतक लगाए हैं। वसीम ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 2022 टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए के फाइनल में भी शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी। 

गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वसीम के अलावा आसिफ खान ने नाबाद 36 रन और अलीशआन शराफू ने 34 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 149 रन ही बना सकी। प्रतीक अठावले ने 49 रन और खालिद कैल ने 30 रन और निचले क्रम में फयाज बट ने नाबाद 23 बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें