22 साल के सरफराज खान ने वो कारनामा कर दिया, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए

Updated: Thu, Jan 23 2020 12:41 IST
Twitter

23 जनवरी,नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी मुकाबले के आखिरी दिन तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।  

विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव की नाबाद दोहरे शतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाकर पारी घोषित कर थी। इसके जवाब में सरफराज की पारी के दम पर 73 रन की बढ़त हासिल करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 688 रन बना डाले। हालांकि मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। 

22 साल के सरफराज ने 633 मिनट बल्लेबाजी की और 391 गेंदों में 30 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 301 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी इसलिए और खास थी क्योंकि दो दिन पहले वह बुखार से पीड़ित थे और अब उन्होंने टीम के लिए एतेहासिक पारी खेली। 
सरफराज मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे तिहरा शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वसीम जाफर (301 और 314 नाबाद), रोहित शर्मा (नाबाद 309),

अजीत वाडेकर (323), सुनील गावस्कर (340), विजय मर्चेंट (नाबाद 359) और संजय जाजरेकर (377) ही मुंबई के लिए ये कारनामा कर पाए हैं।

भारत के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए तिहरा शतक नहीं जड़ पाए थे। टेस्ट में भी उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें