VIDEO: नसीम शाह ने फेंकी आग उगलती यॉर्कर, नहीं झेल पाए रोवमैन पॉवेल

Updated: Tue, Feb 21 2023 12:09 IST
Naseem Shah yorker

Pakistan Super League: नसीम शाह (Naseem Shah) गजब की फॉर्म में हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 10 वें मैच में नसीम शाह ने रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को एक सटीक यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया। रोवमैन पॉवेल का मिडिल-स्टंप बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। रोवमैन पॉवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद नसीम शाह को जोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ उत्साहपूर्वक जश्न मनाते हुए देखा गया।

नसीम शाह को यह विकेट उनके मैच के तीसरे ओवर में मिला। इस विकेट को लेने से पहले उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 13 रन दिए थे। पेशावर जाल्मी के दोनों बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल और जिम्मी नीशम लय में दिख रहे थे और पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पचास रन की साझेदारी के बेहद नजदीक थे।

गेंद क्रीज के ठीक अंदर मिडिल स्टंप पर पिच हुई थी। रोवमैन पॉवेल ने समय रहते अपने बल्ले को नीचे लाने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सके और गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई और उन्हें क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई', पूजा वस्त्राकर को देखकर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

नसीम शाह पूरे मैच के दौरान गजब की लय में दिख और उनके बाकी ओवर में केवल तीन सिंगल आए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 1-19 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की। लेकिन, उनका प्रदर्शन क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मैच जीताने के लिए पर्याप्त नहीं था। पेशावर जाल्मी की टीम ने नौ गेंद शेष रहते 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। जिम्मी नीशम की 23 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी पेशावर जाल्मी की बैटिंग का मुख्य आकर्षण थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कप्तान हो तो ऐसा, पुजारा के लिए हिटमैन रोहित शर्मा ने कर दिया खुदको कुर्बान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें