VIDEO: वडोदरा में मॉर्निंग वॉक करने निकली कीवी टीम, सड़क पर देखते रह गए लोग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि रविवार, 11 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले कीवी टीम काफी रिलेक्स नजर आई और उन्हें वडोदरा में मॉर्निंग वॉक करते हुए भी देखा गया।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य वडोदरा की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। कीवी टीम को देखकर वहां मौजूद लोग भी देखते ही रह गए। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इन दोनों टीमों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला साल 2025 के आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था जिसमें रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने 252 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने चैंपियन का टाइटल भी जीता था। ऐसे में कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला लेने भी उतरेगी और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा स्टार प्लेयर्स हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर न्यूजीलैंड टीम की तो डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, और माइकल ब्रेसवेल अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं।
India vs New Zealand 1st ODI Probable Playing XI
India 1st ODI Probable Playing XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
Also Read: LIVE Cricket Score
New Zealand 1st ODI Probable Playing XI: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल है (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फॉल्कस, काइल जेमीसन, क्रिस क्लार्क, माइकल रे।