जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 4 बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Jul 08 2025 08:51 IST
Image Source: Twitter

Zimbabwe vs New Zealand Test Series 2025: जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के अलावा काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल और बेन सियर्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। टीम में तेज गेंदबाज मैट फिशर को पहली बार शामिल किया गया है। उनके नाम 14 फर्स्ट क्लास मैच में 51 विकेट दर्ज हैं। 

पिछले साल नवंबर में मुंबई में भारत के खिलाफ मैच जीतने वाले अपने प्रदर्शन के बाद एजाज पटेल पहली बार टेस्ट टीम में लौटे। हेनरी निकोल्स भी दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टीम में वापस आए हैं। 

विलियमसन ने अपने खेल के शेड्यूल को प्रबंधित करने के चलते इस सीरीस से बाहर रहने का विकल्प चुना। जबकि ब्रेसवेल द हंड्रेड खेलने के लिए अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण अनुपलब्ध रहे। सियर्स को चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट औऱ लिमिटेड ओवर सीरीज, दोनों से ही बाहर रखने का फैसला लिया गया है। उनकी चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह और लगेंगे। वहीं जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते चयन के उपलब्ध नहीं थे। 

जैकब डफी को भी टीम में मौका मिला है, जिन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। 

टेस्ट सीरीज की शुरूआत जिम्बाब्वे की मेजबानी में होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के चार दिन बाद होगी, जिसमें उसके अलावा साउथ अफ्रीका औऱ न्यूजीलैंड की टीम है। पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से औऱ दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से होगा। दोनों ही मुकाबलों का आयोजन बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होगा। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिच सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें