निकोलस पूरन ने IPL का दूसरा सबसे तेज पचासा जड़कर रचा इतिहास, 11 गेंदों में ठोक डाले 58 रन

Updated: Tue, Apr 11 2023 06:55 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सोमवार (10 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। पूरन ने 326.32 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 58 रन पूरन ने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। पूरन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पूरन से पहले 2014 यूसुफ पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और 2017 में सुनील नारायण ने बैंगलोर के खिलाफ 15-15 गेंद में अर्धशतक बनाया था। 

आईपीएल में सबसे अर्धशतक के मामले में केएल राहुल औऱ पैट कमिंस संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और कमिंसने 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। 

एक समय लखनऊ का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन था। लेकिन इसके बाद पूरन तूफानी पारी खेलकर मैच को लखनऊ के पाले में लेकर आए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट कोहली (61), फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 79) और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 9 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। पूरन के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 रन बनाए। चार मैच में तीसरी जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें