VIDEO : स्मिथ ने मारा 108 मीटर लंबा छक्का, हवा में ही तैरती रही बॉल

Updated: Wed, Oct 05 2022 16:03 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 146 रनों का टारगेट रखा है। हालांकि, एक समय लग रहा था कि कैरेबियाई टीम कंगारूओं को कम से कम 170-180 रनों का टारगेट देगी लेकिन बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के चलते ऐसा ना हो सका। वेस्टइंडीज की बैटिंग के दौरान बल्लेबाज़ों ने 1-2 अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन बड़ी पारी कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल पाया।

वहीं, फैंस को इस पारी के दौरान कई लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। इन्हीं में से एक छक्का निकला ओडियन के बल्ले से, जो कि 108 मीटर दूर जाकर गिरा। स्मिथ के बल्ले से ये छक्का 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर देखने को मिला। हेज़लवुड ने गेंद को थोड़ा पीछे रखा और स्मिथ ने क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मार दिया।

इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद 6 सेकेंड तो हवा में ही तैरती दिखी। कमेटेटर्स भी इस शॉट को देखकर हैरान थे। आखिरी गेंद पर रनआउट होने से पहले स्मिथ ने 17 गेंदों में 27 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी में 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी शामिल था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 146 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही। इस मैच से कंगारू टीम में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श बुरी तरह से फ्ल़ॉप रहे। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में 14 रन बनाए। वहीं, मार्श ने आउट होने से पहले 3 गेंदों में 3 रन बनाए। इन दोनों को शेल्डन कोट्रेल ने एक ही ओवर में आउट किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें