चौथा टेस्ट: पोप-बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, लंच तक स्कोर 5 विकेट पर 139 रन 

Updated: Fri, Sep 03 2021 18:02 IST
Image Source: Twitter

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 139 रन बनाए। लेकिन वह अभी भी भारत से 52 रन पीछे चल रहा है।

देखें स्कोरकार्ड

लंच ब्रेक तक पोप 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 38 और बेयरस्टो 63 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से उमेश यादव को तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह को अबतक दो विकेट मिला है।

इससे पहले, इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन तथा क्रैग ओवरटोन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन दिन के खेल के शुरूआत में ही उमेश ने ओवरटोन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया। मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए।

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने के बाद पोप और बेयरस्टो ने मेजबान टीम को संभाला और लंच ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें