चौथा टेस्ट: ओली पोप ने ठोका अर्धशतक,इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत पर बनाई बढ़त

Updated: Fri, Sep 03 2021 21:20 IST
Image Source: Twitter

मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) के नाबाद 74 रन की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चाय काल तक पहली पारी में सात विकेट पर 227 रन बना कर 36 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ओली पोप ने 143 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 74 और क्रिस वोक्स चार रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।

भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन जसप्रीत बुमराह ने दो मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

इससे पहले, इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन तथा क्रैग ओवरटोन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन दिन के खेल के शुरूआत में ही उमेश ने ओवरटोन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया। मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए।

मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को पोप के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ाते रहे। बेयरस्टो को सिराज ने आउट कर मेजबान टीम को छठा छटका दिया।

चाय काल से ठीक पहले भारतीय टीम मोईन अली के रुप में एक और सफलता हाथ लगी। मोईन अली ने 35 रन बनाए और उनका विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें