संजू सैमसन: Pain is Bigger than God यानी दर्द भगवान से भी बड़ा होता है

Updated: Sun, Nov 27 2022 13:38 IST
Cricket Image for Pain Is Bigger Than God Proverb Fits On Sanju Samson (Sanju Samson)

दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान जब दर्द में थे तब उन्होंनें एक बात कही थी, 'Pain is Bigger than God' यानी दर्द भगवान से भी बड़ा होता है। ये बात संजू सैमसन (Sanju Samson) पर पूरी तरह से फिट बैठती मालूम पड़ती है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के फैन्स को तब बड़ा झटका लगा जब संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन से विदाई हो गई। 

संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे बावजूद इसके उन्हें ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए देखा गया। संजू सैमसन मैच के बाद जब खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तब उनके चेहरे पर दर्द भी साफ झलक रहा था। पहले वनडे मुकाबले में उन्हें मौका मिला और 36 रन की पारी खेलने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। 

संजू सैमसन को टीम से बाहर कर के दीपर हुड्डा की टीम में एंट्री हुई। इसकी वजह टीम में एक्सट्रा बॉलिंग ऑप्शन को बताया गया है। फैंस इस बात को लेकर निराश हैं कि आउट ऑफ फॉर्म ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता था। संजू के सपोर्ट में उतरे फैंस ट्विटर पर हैशटैग चलवाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 'संजोने के लिए कई यादें मिलीं', नीली जर्सी में अब नहीं दिखेंगे दिनेश कार्तिक उर्फ DK

संजू सैमसन की पिछली 10 वनडे पारियों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 66 की औसत और 104.76 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के और 2 अर्धशतकीय पारी निकली है। संजू सैमसन को लगातार मौके ना देने से उनके करियर पर तो इसका असर पड़ ही रहा है साथ ही टीम इंडिया के लिए भविष्य को देखते हुए भी ये अच्छे संकेत नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें