पापा मिकी आर्थर हमेशा बचाने के लिए नहीं रहेंगे, मोहम्मद आमिर पर भड़के शोएब अख्तर

Updated: Thu, May 27 2021 09:56 IST
Cricket Image for पापा मिकी आर्थर हमेशा बचाने के लिए नहीं रहेंगे, मोहम्मद आमिर पर भड़के शोएब अख्तर (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से वह लगातार किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर ने संन्यास के लिए टीम मैनेजमेंट के खराब रवैये को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस शामिल थे। 

फिलहाल आमिर इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, और उन्होंने है कि जब तक टीम मैनेजमेंट में बदलाव नहीं होता, तब तक वह दोबारा पाकिस्तान टीम के लिए खेलने के बारे में नहीं सोच सकते। इसे लेकर उन्हें पाकिस्तान के मौजूदा औऱ पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का सामना करना पड़ा। अब पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें लताड़ लगाई है। 

पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत अख्तर ने आमिर को परिपक्व होने के लिए कहा है और बोला है कि एक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का एकमात्र तरीका प्रदर्शन करना है।

अख्तर ने कहा, “ कभी-कभी आपके दिन अच्छे होते हैं और कभी-भी बुरे। आमिर को इस बात का एहसास होना चाहिए था कि पापा मिकी आर्थर हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए नहीं रहेंगे। कभी-कभी आपको बड़ा होना होता है। मैं ये आमिर के लिए कह रहा हूं। आपको परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यहार करना होगा। आपको यह समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि टीम मैनेजमेंट आपकी इच्छा की हिसाब से नहीं चलेगा। अब मुझे अपने प्रदर्शन और मेहतन के स्तर को बढ़ाना होगा।”

अख्तर के अनुसार आमिर को दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज से सीखना चाहिए। 

अख्तर ने कहा, “ टीम मैनेजमेंट हफीज के भी खिलाफ था। हफीज ने ऐसा क्या किया जो अलग था? उसने सिर्फ रन बनाए और कुछ नहीं। उसने मैनेजमेंट को पैसों से भरा लिफाफा नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीखना चाहिए।”

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अब वह अबू धाबी में होने वाले पाकिस्तान सुपर किंग के बचे हुए मुकाबलों में करांची किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें