VIDEO: निसांका ने मारा ताकतवर छक्का, स्पॉन्सर कार पर पड़ गया डेंट
दुबई में खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की पारियां अहम रहीं। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की शतकीय पारी की बदौलत मैच टाई कर सुपर ओवर तक पहुंचाया लेकिन सुपर ओवर में भारत ने पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर इस टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत दर्ज कर ली।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दौरान 27 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखा और उन्होंने केवल 52 गेंदों में अपना पहला टी-20I शतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान, निसांका ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बनने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिससे स्पॉन्सर्ड कार पर डेंट पड़ गया। गेंद के गाड़ी से टकराने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में हुई। राणा की धीमी ऑफ-कटर गेंद का सामना करते हुए, निसांका क्रीज में काफी अंदर गए और क्रॉस-बैट शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
उनका ये छक्का वहां खड़ी कार पर जा लगा, जिससे कार पर निशान बन गया। उनके इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। निसांका ने अपनी पारी में राणा की जमकर कुटाई की और तेज़ गेंदबाज़ की सिर्फ़ 15 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। इस मैच में कुसल परेरा (32 गेंदों पर 58 रन) के साथ उनकी 127 रनों की साझेदारी ने टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में बनाए रखा लेकिन सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम सिर्फ 3 रन ही बना पाई और मैच हार गई।