टीम का फैसला करना कोच और कप्तानों का काम है, सीईओ का नहीं, KKR पर भड़के पूर्व गेंदबाज मदन लाल

Updated: Sat, May 14 2022 10:05 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ पर तीखा हमला करते हुए क्रिकेट के दिग्गज मदन लाल (Madan Lal) ने टीम चयन में वैंकी मैसूर (Venky Mysore) की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। भारतीय खेल प्रशंसकों द्वारा आयोजित एक खुले मंच पर जवाब देते हुए मदन लाल ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अपनी टीम के सीईओ पर हालिया खुलासे पर हैरानी जताई है।

मदन लाल ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से अय्यर के खुलासे से हैरान हूं। अगर यह सच है तो कोच और सहयोगी स्टाफ क्या कर रहे हैं? टीम का फैसला करना कोच और कप्तानों का काम है, सीईओ का नहीं।"

उन्होंने आगे कहा, "यही कारण है कि टीम मैदान पर इतना खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम के भीतर कथित तौर पर कुछ गलत हो रहा है।

श्रेयस ने खुलासा किया था कि कोचों के साथ केकेआर के सीईओ मैसूर भी टीम चयन प्रक्रिया में शामिल हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

उन्होंने कहा, "कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में स्पष्ट रूप से शामिल होते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से लेते हैं और उन्होंने शत प्रतिशत प्रयास किया है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें