3 स्टार खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिल रहा IPL 2023  में मौका, मैदान पर उतरकर मचा सकते हैं तबाही

Updated: Sat, Apr 29 2023 16:12 IST
Quinton De Kock

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधा सीजन पूरा हो चुका है, यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 स्टार खिलाड़ियों ने नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में जगह तो प्राप्त की, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अब तक नहीं मिला।

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। डी कॉक के लिए सुपर जायंट्स ने 6.75 करोड़ रुपये खर्चे थे। उन्होंने पिछले सीजन अपनी टीम के लिए 15 मैचों में 508 रन ठोके थे। हालांकि इसके बावजूद इस साल अब तक उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है।

दरअसल, इसकी वजह हैं काइल मेयर्स। आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में डी कॉक उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में टीम में मेयर्स को जगह मिली। इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने मौके पर चौका मारा और कमाल का प्रदर्शन करके क्विंटन डी कॉक को बेंच गर्म करने पर मजबूर कर दिया।

जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट का हाल भी आईपीएल 2023 में ऐसा ही रहा है। रूट सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। उन्हें आरआर ने 1 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। यह इंग्लिश खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अब तक टेस्ट में 10948 रन, वनडे में 6207 रन और 32 टी20 मुकाबलों में 893 रन बना चुका है। हालांकि इन सब के बावजूद वह आईपीएल में सिर्फ मौके का इंतजार करते दिखे हैं। 

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। GT ने शनाका को केन विलियमसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया था। श्रीलंका ने जब आखिरी बार भारत का दौरा किया था तब शनाका ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेजबानों को खूब परेशान किया था।

Also Read: IPL T20 Points Table

हालांकि इसके बावजूद सितारों से सजी टीम का हिस्सा बनने के कारण शनाका को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें