राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा ने एडल्ट फिल्मों के बिजनेस से कमाए इतने करोड़

Updated: Fri, Jul 23 2021 12:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajastan Royals) के पूर्व मालिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) सुर्खियों में बने हुए हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा एक बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकेट चला रहे थे। इसी केस में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापा मारा जिसके बाद कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अश्लील फिल्मों से जुड़े इस कारोबार से राज कुंद्रा हर दिन लाखों की कमाई करते थे। जांच में सामने आया है कि इस काम से राज कुंद्रा की एक दिन में कई बार 10 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है। राज कुंद्रा के बैंक खाते की कुछ डिटेल भी सामने आई है, जिसमें पोर्न फिल्म बनाने और ऑनलाइन ऐप के जरिए पब्लिश करने में उन्हें कितना फायदा होता है इस बात की जानकारी है।

राज कुंद्रा की कंपनी इस काम से एक दिन में 50 हजार से 10 लाख रुपए तक आराम से कमा लेती थी। वहीं 26 दिसंबर 2020 को राज कुंद्रा ने 10 लाख रुपए की कमाई की थी। फिलहाल कुंद्रा 23 जुलाई तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं। बता दें कि साल 2009 में राज कुंद्रा मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से आईपीएल की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक बने थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 75 करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 11.7 प्रतिशत स्टेक ख़रीदे थे। हालांकि, आईपीएल में राज कुंद्रा का सफर ज्यादा नहीं चल सका और सट्टेबाजी के आरोप में दिल्‍ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस कांड के बाद राज कुंद्रा को IPL से आजीवन बैन कर दिया गया और राजस्‍थान रॉयल्‍स से भी उनकी हिस्सेदारी खत्म कर दी गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें