'राजस्थान रॉयल्स की नई चीयरलीडर', युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने डाला VIDEO; हुईं ट्रोल

Updated: Sat, Mar 19 2022 15:24 IST
Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma trolled

IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा अपने डासिंग स्किल के लिए काफी जानी जाती हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने डांस से जुड़ा वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन भी करती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसके बाद वो ट्रोल हो रही हैं।

एक यूजर ने युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स की नई चीयरलीडर।'दूसरे यूजर ने लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स बरबाद।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल भाई को बोलना पड़ेगा कि आखिरकार ये मैडम कर क्या रही हैं।' धनश्री वर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ही 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। युजवेंद्र चहल से शादी करने से पहले ही धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हैं। धनश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर धनश्री वर्मा के वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma Chahal (@dhanashree9)

युजवेंद्र चहल भी धनश्री वर्मा से डांस सीखते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्यार में बदली थी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। बता दें कि आईपीएल  2021 में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते आएंगे। इससे पहले चहल विराट कोहली की टीम RCB का हिस्सा थे। चहल आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने चुनी थी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें