संजू सैमसन को झटका,CSK के खिलाफ जीत के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

Updated: Thu, Apr 13 2023 10:39 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है। 

आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुसार धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत टीम का इस सीजन का यह पहला अपराध है। इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।  

इस मैच में सैमसन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह राजस्थान के लिए आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह आठवीं बार है जब सैमसन इस फ्रेंचाइजी के लिए 0 पर आउट हुए हैं। 

बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। 2008 के बाद यह पहली बार है जब राजस्थान ने चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई को हराया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

राजस्थान की जीत में अहम रोल निभाया रविचंद्रन अश्विन ने, जिन्होंने 30 रन बनाने के साथ 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा जोस बटलर ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली। अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Also Read: IPL T20 Points Table

चार मैच में तीसरी जीत के साथ राजस्थान की टम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई दो जीत औ दो हार के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें