वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन हासिल कर सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड , कर लेंगे कुंबले और हरभजन की बराबरी

Updated: Wed, Jul 12 2023 16:04 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा। इस मैच में यशसवी जायसवाल डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी इस पहले टेस्ट मैच में कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते है। वो 700 इंटरनेशनल विकेट लेने से मात्र 3 विकेट दूर है। उनसे पहले 700 इंटरनेशनल विकेट दो ही भारतीयों ने लिए है जिनमें अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह शामिल है। इसके अलावा अश्विन पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट लेते है तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में भारतीय गेंदबाजों में बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। 

अश्विन ने अभी तक 270 इंटरनेशनल (92 टेस्ट, 113 वनडे, 65 टी20 इंटरनेशनल मैच) मैच खेले है जिसमें उन्होंने 697 विकेट लिए है। 700 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामलें में भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले टॉप पर है। उन्होंने 401 मैचों में 953 विकेट हासिल किये है। दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह काबिज है। उन्होंने 365 मैचों में 707 विकेट अपने नाम किये है। 

Also Read: Live Scorecard

अश्विन ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले है और 21.85 के औसत की मदद से 60 विकेट लिए है। पहले स्थान पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव है जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 24.90 के औसत से 89 विकेट लिए है। दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले ने अपना कब्ज़ा जमाया है जिन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 29.78 के औसत की मदद से 74 विकेट लिए है। तीसरे स्थान पर बिशन सिंह बेदी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 34.89 के औसत से 62 विकेट लिए है। ऐसे में अगर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 विकेट लेते है तो वो बेदी को पछाड़ते हुए नंबर 3 पर आ जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें