टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे जडेजा, झूठी अफवाहों पर मारा करारा तमाचा
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने के लिए तैयार है लेकिन इस दौरे के शुरू होने से पहले अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास की खबरों ने फैंस के होश उड़ा दिए थे।
मगर अब खुद जडेजा ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। जडेजा ने उन सभी मीडिया चैनल्स के मुंह पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तमाचा मारा है जो उनकी टेस्ट फॉर्मैट से रिटायरमेंट की खबरों को हवा दे रहे थे।
जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक दो पोस्ट की और रिटायरमेंट की खबरों को खारिज किया। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'झूठे दोस्त अफवाहों पर यकीन करते हैं जबकि सच्चे दोस्त आप पर यकीन करते हैं।' इसके बाद जड्डू ने टेस्ट जर्सी में एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लंबा रास्ता तय करना है।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जडेजा की सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद ये साफ है कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का उनका अभी बिल्कुल भी मन नहीं है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को उनकी कमी खलना तय है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट सेना पहली बार अफ्रीकी ज़मीन पर टेस्ट सीरीज जीतकर लौटती है या नहीं।