'ये रिंकू सिंह का सीजन है', आलोचनाओं के बीच RCB के कोच को देना पड़ा रिंकू का उदाहरण

Updated: Wed, May 10 2023 12:23 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के बाद मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी की टीम सातवें स्थान पर पहुंच चुकी है। इस मैच में स्टार बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्द्धशतकों के चलते आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाए लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए आसानी से हासिल कर लिया। 

इस मैच के बाद एक बार फिर से आरसीबी के युवा खिलाड़ी आलोचनाओं के दायरे में आ गए हैं। दरअसल, इस पूरे सीजन में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है और यही कारण है कि आरसीबी की टीम अब लगातार मैच हार रही है। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के अनुज रावत, महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ियों की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने रिंकू सिंह का उदाहरण देते हुए इन युवा खिलाड़ियों का बचाव किया है।

संजय बांगड़ ने मैच के बाद कहा, "आपको युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना होगा। रिंकू सिंह का एक उदाहरण है। ये रिंकू सिंह का सीजन है। पिछले 3-4 वर्षों में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके साथ जिस तरह का काम किया है, वो काम अब भुगतान कर रहा है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

इस सीजन में रिंकू सिंह केकेआर के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं और हर क्रिकेट फैन इस खिलाड़ी का मुरीद हो चुका है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि आरसीबी के युवा खिलाड़ियों को रिंकू से प्रेरणा लेकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल अंक तालिका में आरसीबी सातवें स्थान पर है और अब अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें बाकी बचे मैचों को जीतना जरूरी होगा और इसके साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर भी उनकी निगाहें रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें