VIDEO: 'पहले मार रहा है फिर....'ऋषभ पंत ने लिए मोहम्मद सिराज के मज़े

Updated: Sat, Jul 05 2025 16:16 IST
Image Source: Google

बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया। इस दौरान सिराज ने कुछ ही गेंदों के फासले में इंग्लैंड की टेल को सफा कर दिया।

इस दौरान जब इंग्लैंड के टेलेंडर शोएब बशीर बल्लेबाजी के लिए आए तो सिराज ने उन पर बाउंसर ट्राई किया और उनकी ये खतरनाक बॉल बशीर के हेल्मेट पर जा लगी जिसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। सिराज का ये बाउंसर देखकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उनके मज़े लेने से पीछे नहीं हटे।

जब सिराज ने बाउंसर मारने के बाद बशीर से माफी मांगी तो इसके बाद पंत ने कहा, 'पहले मार रहा है, फिर बोल रहा है।' ये घटना पारी के 90वें ओवर में हुई, जब सिराज ने अपना 20वां ओवर फेंका। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, सिराज ने 6 विकेट लेने के बाद कहा, "ये अविश्वसनीय है, क्योंकि मैं एक साल से पांच विकेट लेने का इंतजार कर रहा था। मैं हमेशा 4 पर ही अटका रहता था। गेंदबाजी बहुत अच्छी थी, लेकिन मैं पांच विकेट नहीं ले पा रहा था। इसलिए, ये पल मेरे लिए बहुत खास है। इंग्लैंड में, मैं पांच विकेट नहीं ले पाया। इसलिए, ये 6 विकेट मेरे लिए बहुत खास हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे दिन देर से यशस्वी जायसवाल को 28 रन पर खो दिया, लेकिन मेहमान टीम अभी भी चौथे दिन तक 244 रन की बढ़त बनाए हुए है। वो संभवतः घरेलू टीम के लिए 400-500 रन का लक्ष्य रखना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें