VIDEO : 16 गेंदों में 9 रन और 56 का स्ट्राइक रेट, पराग बनते जा रहे हैं RR पर बोझ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था जो उन्होंने आसानी से 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।
अगर इस मैच को राजस्थान की टीम हारी है तो इसके लिए उन्हें अपने बल्लेबाज़ों को ही ज़िम्मेदार ठहराना होगा। अगर इस मैच की बात करें तो हमेशा की तरह वही कहानी देखने को मिली जो पिछले कुछ मैचों में दिखा था। युवा बल्लेबाज़ रियान पराग जिन्हें राजस्थान की टीम लगातार मौके दे रही है, ने भी खासा निराश किया।
टी-20 मैच में पराग ने अंतिम ओवरों में 56 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की जो कि उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठाने के लिए काफी है। पराग ने आउट होने से पहले बिना किसी चौके-छ्क्के के 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए।
रियान पराग का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में फ्लॉप होने के बाद अगले मैच में पराग का बाहर होना लगभग तय है ऐसे में उनकी जगह पर शिवम दूबे को मौका दिया जा सकता है। वहीं, राजस्थान की हार के बाद पराग को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा है।