रोजर बिन्नी ने दिया शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'हमें आईसीसी कोई फेवर नहीं करता'

Updated: Sat, Nov 05 2022 11:58 IST
Image Source: Google

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद, पाकिस्तान से एक के बाद एक विवादित बयान सामने आए। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तो ये तक आरोप लगा दिया कि आईसीसी भारत का पक्ष लेती है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर बवाल और बढ़ गया।

अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा था, "शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी देखा गया। आप ने मैदान देखा, गीला था। पर मुझे लगता है की आईसीसी का झुकाव जो है, वो जरा सा इंडिया की तरफ है और वो किसी तरीके से इंडिया को सेमीफाइनल पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।"

अफरीदी के इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अफरीदी को करारा जवाब दिया लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अफरीदी को तगड़ा जवाब दिया है। एएनआई से बातचीत के दौरान बिन्नी ने कहा, "ये सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है। सभी को एक जैसा  ट्रीटमेंट मिलता है। ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप ऐसा कह सकें। हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है, लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।”

Also Read: Today Live Match Scorecard

बिन्नी के इस बयान से जाहिर है कि अफरीदी और अन्य पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स को जवाब मिल गया होगा लेकिन इसके बावजूद वहां से बयानबाज़ी होती रहेगी इतना तय है। हालांकि, फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है जबकि भारत लगभग-लगभग सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें