VIDEO: जयपुर में पागल हुए रोहित शर्मा के फैंस, देखिए हिटमैन को देखने के लिए कैसे लग गई भीड़
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित 24 दिसंबर को सिक्किम और 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के शुरुआती मैचों में खेल सकते हैं, जिससे फैंस को इस स्टार बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में वापस देखने का मौका मिलेगा।
सिक्किम के खिलाफ कल यानि 24 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए रोहित शर्मा जयपुर भी पहुंच चुके हैं और वहां जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं। हालांकि, उनके अभ्यास से पहले एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आपको पता चलेगा कि रोहित शर्मा कितने बड़े ब्रांड हैं। दरअसल, जब रोहित जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे तभी उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और रोहित को किसी तरह फैंस के बीच में से निकालकर स्टेडियम के अंदर तक पहुंचाया गया।
इस नज़ारे को देखकर आप फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
PTI की लेटेस्ट अपडेट से पता चलता है कि रोहित पहले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे, जिसके बाद उनका ध्यान 11 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज़ पर होगा। रोहित के साथ, मुंबई के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद है। जायसवाल पहले ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल चुके हैं और इस सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले थे, लेकिन गैस्ट्राइटिस की वजह से वो ज़्यादा समय तक मैदान पर नहीं रह पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के टी-20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे। MCA के एक अधिकारी के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 3-1 से टी-20I सीरीज़ जीत में हिस्सा लिया था, जयपुर में 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मुंबई के आखिरी दो ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार और दुबे 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आने वाली टी-20I सीरीज़ पर ध्यान देंगे।