साल 2017 में कौन रहा बेस्ट, विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानिए

Updated: Sat, Dec 30 2017 15:03 IST
विराट कोहली ()

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2017 खत्म हो गया है। क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड्स बने तो वहीं भारतीय बल्लेबाज खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। साल 2017 में दोनों खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो दोनों बल्लेबाज एक दूसरे के बराबर ही रहे।

हार्दिक पांड्या की भाभी काफी खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें आप

ऐसे में आईए जानते हैं कि विराट और रोहित शर्मा में साल 2017 में कौन रहा बेस्ट।►

 

शतक जमाने में कोहली और रोहित शर्मा का जलवा लेकिन इस मामले में रोहित ने पछाड़ा विराट को

साल 2017 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में कुल 6 - 6 शतक जमाने में सफल रहे लेकिन विराट कोहली ने वनडे में इस साल 26 वनडे मैच खेले तो वहीं हिट मैन रोहित शर्मा ने 21 वनडे मैच में 6 शतक जमाकर विराट को मैचों के मामले में हरा दिया है।

हार्दिक पांड्या की भाभी काफी खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें आप

 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें में किंग कोहली आगे

साल 2017 में वनडे क्रिकेट में कोहली ने 26 मैच में 1460 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 1293 रन ही बना सके। ऐसे में रन बनानें के मामले में कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि विराट वने 5 वनडे मैच रोहित शर्मा से ज्यादा खेलकर रन बनााए हैं। यदि रोहित शर्मा के इस साल 5 वनडे मैच और खेले होते तो यकिनन समिकरण बदला हुआ नजर आ सकता था। 

हार्दिक पांड्या की भाभी काफी खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें आप

 

छक्का लगाने में भी रोहित आगे

इस साल एक कैलेंडर ईय़र में रोहित शर्मा ने कमाल करते हुए सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में 46 छक्के लगाए हैं तो वहीं कोहली ने 22 छक्के जमाए हैं। इसके अलावा चौंका जमाने के मामले में कोहली रोहित शर्मा से आगे है।

हार्दिक पांड्या की भाभी काफी खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें आप

साल 2017 में कोहली ने कुल 136 चौके जमाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने 20 चौंके जमाए हैं। ऐसे में देखा जाए तो बाउंड्री जमाने के मामले में रोहित छक्के लगाने में आगे हैं तो विराट कोहली चौंका जड़ने में आगे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें