Rovman Powell ने रचा इतिहास, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Wed, Jun 11 2025 11:13 IST
Rovman Powell

Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बैटर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बीते मंगलवार, 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ द रोज बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 3rd T20I) में नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि पॉवेल एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे धाकड़ों को पछाड़ते हुए शामिल हुए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रोवमैन पॉवेल ने इंग्लिश टीम के सामने सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल में 45 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 175.56 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बनाए और इसी के साथ अब वो इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं।

गौरतलब है कि रोवमैन पॉवेल इंग्लैंड के सामने 21 इंटरनेशनल इनिंग में पूरे 54 छक्के ठोक चुके हैं जिसमें 49 टी20 और 5 वनडे सिक्स शामिल हैं। वो ऐसा करने वाले सिर्फ 8वें खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में युवराज सिंह (57 इनिंग में 53 छक्के) और महेंद्र सिंह धोनी (93 इनिंग में 52 छक्के) को पछाड़ा है।

ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने 82 इनिंग में इंग्लैंड को 130 छक्के जड़ने का कारनामा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टी20 मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 248 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन बनाए और ऐसे इंग्लिश टीम ये मुकाबला 37 रनों के अंतर से जीती। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने ये सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें