IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बदली अपनी जर्सी, वजह है बहुत खास

Updated: Sat, Oct 24 2020 16:26 IST
Image Credit: BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हरी जर्सी पहनकर उतरेगी। इस मैच के दौरान बैंगलोर टीम के खिलाड़ियों समेत पूरा सपोर्ट स्टाफ अपनी नियमित लाल रंग की जर्सी की जगह हरे रंग की जर्सी पहनेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार (24 अक्टूबर) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। 

आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आरसीबी के तरफ से गो ग्रीन का इनिसिएटिव। आरसीबी की टीम चेन्नई के मैच में हरी जर्सी पहनेगी और इसके माध्यम से पर्यावरण को हमेशा साफ व स्वच्छ रखने का संदेश देगी।"

आरसीबी की टीम आईपीएल में हर साल एक मैच ऐसा खेलती है जिसमें वो हरे रंग की जर्सी के साथ नजर आती है। जिससे आरसीबी की टीम यह जर्सी पहनकर वातावरण की सफाई और उसे हमेशा हरा-भरा रखने का संदेश देते है।  

बता दें की आरसीबी की टीम ने पहली बार साल 2011 में हरी जर्सी को पहनी थी और तब से वो हर साल आईपीएल में इसके माध्यम से लोगों में वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है।

इस सीजन बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 10 मैचों में 7 जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं चन्नई की टीम 8 हार और 3 जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें