2011 WC फाइनल में आउट होने के बाद सचिन ने विराट से क्या कहा था? 12 साल बाद सचिन ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Sat, Apr 22 2023 12:39 IST
Cricket Image for 2011 WC फाइनल में आउट होने के बाद सचिन ने विराट से क्या कहा था? 12 साल बाद सचिन ने (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर 12 साल बाद एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानने के लिए फैंस काफी समय से उत्सुक थे। 21 अप्रैल, 2023 के दिन सचिन ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर #AskSachin सेशन किया और इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने सचिन से 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा। इस यूजर ने श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में सचिन और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल पूछा, 'जब आप आउट होने के बाद पवेलियन वापस जा रहे थे तो आपने विराट कोहली से क्या कहा था?' इस यूजर के इस मजेदार सवाल का सचिन ने जवाब देते हुए कहा, 'अभी भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है।'

सचिन का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और अब फैंस एक बार फिर से 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हुए उस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 274 रनों का पीछा कर रही थी। ऐसे में भारत को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ओपनर वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले और सचिन तेंदुलकर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद टीम इंडिया दबाव में थी लेकिन 'मैन ऑफ फाइनल्स' गौतम गंभीर ने सबसे पहले विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और इसके बाद उन्होंने धोनी के साथ भी अहम साझेदारी करके भारत की जीत सुनिश्चित की।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस जीत में विराट कोहली की भूमिका भी काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पारी को संभालने का काम किया। आउट होने से पहले कोहली ने 49 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए थे। विराट के अलावा उस मैच में गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जबकि कप्तान एमएस धोनी ने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। इन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के चलते ही भारत ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें