साहा ने डाइव लगाते हुए गेंद को रोका और फिर शानदार सटीक थ्रो से ऋषि धवन को किया रन आउट

Updated: Thu, Apr 13 2023 22:55 IST
Image Source: Twitter

गुजरात टाइटंस के 38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती कमाल की है और इसका नजारा आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ देखने को मिला। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं।

पारी की अंतिम गेंद पर, पंजाब के हरप्रीत बरार जोशुआ लिटिल की गेंद को हिट करने के लिए थोड़ा विकेट से पीछे हटे लेकिन जोशुआ लिटिल ने गेंद उनकी तरफ ही डाली। वहीं बरार गेंद को हिट नहीं कर पाए और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच गेंद साहा से काफी दूर थी लेकिन उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा और सीधे थ्रो करते हुए ऋषि धवन को रन आउट कर दिया। 

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(24) रन  मैथ्यू शॉर्ट ने लगाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 25(23) और शाहरुख खान ने 22(9) रन का योगदान दिया। भानुका राजपक्षे ने धीमी गति से 20(26) रन बनाये। 

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए। आपको बता दे मोहित शर्मा ने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। ये गुजरात के लिए उनका डेब्यू था। मोहित के अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने अपने नाम किया। 

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं इस मैच में साहा ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 गेंद में 6 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। साहा ने गिल के साथ पहले विकेट के लिए  4.4 ओवरों में 48 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। उनकी पारी का अंत कागिसो रबाडा ने किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें