VIDEO: साहिबजादा फरहान ने रचा इतिहास, बुमराह को छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने
Sahibzada Farhan Six Against Jasprit Bumrah: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद ओपनर साहिबजादा फरहान ने एक छोर संभाले रखा।
फरहान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह पर भी रहम नहीं दिखाया और एक के बाद एक दो छक्के जड़ दिए। बुमराह के खिलाफ पहला छक्का जड़ते ही फरहान ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वो बुमराह के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।
फरहान ने ये छक्का पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। बुमराह ने फरहान के रडार में बॉल डाला और फरहान ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस छक्के के साथ ही वो बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। हालांकि, वो यहीं नहीं रुके और उन्होंने बुमराह के तीसरे ओवर में एक और छक्का जड़ दिया। उनके छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।