ENG vs IND 2nd Test: साईं सुदर्शन की छुट्टी होना तय, वॉशिंगटन सुंदर की हो सकती है एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम दूसरे टेस्ट के लिए अपनी इलेवन में कई बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में साईं सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया जा सकता है। सुदर्शन अगर इस मैच में नहीं खेलते हैं तो करुण नायर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
इसके अलावा भारत दो अन्य बदलावों पर भी विचार कर रहा है। इन बदलावों में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है। वॉशिंगटन और रेड्डी को शामिल करने का मतलब है कि 0-1 से पिछड़ रही सीरीज में बराबरी करने के लिए बेताब भारत तीन ऑलराउंडरों के साथ मैदान पर उतरेगा।
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा तीसरे ऑलराउंडर हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर भी निगाहें होंगी। अगर सुदर्शन की बात करें तो हेडिंग्ले में, उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शून्य पर की थी। दूसरी पारी में, उन्होंने 48 गेंदों पर 30 रन बनाए। सिर्फ एक टेस्ट के बाद उन्हें बाहर कर देना, साईं के साथ भी नाइंसाफी होगी लेकिन फिलहाल टीम कॉम्बिनेशन के चलते ऐसा किया जा सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, टीम में तीसरे ऑलराउंडर को शामिल करने के बारे में कप्तान शुभमन ने कहा, ''अगर तेज गेंदबाज पर्याप्त मौके नहीं बना पा रहे हैं तो हमें लगता है कि इस तरह के विकेटों पर दूसरा स्पिनर कम से कम दूसरी नई गेंद आने तक रन तो बचाएगा। पिछले मैच को देखते हुए, अगर यहां भी पिछले मैच की तरह ही विकेट होगा तो दूसरा स्पिनर बुरा विकल्प नहीं होगा।''